Excel SUMIF function in hindi

SUMIF फंक्शन

SUMIF का प्रयोग वहां किया जाता है जब आपको किसी cells की range से कुछ ही values को जोड़ना हो
जैसे : नीचे दिए गए पिक्चर में हम उन संख्याओं को जोड़ रहे हैं जो 900 से अधिक हैं इसके लिए फंक्शन बटन पर क्लिक करें




SUMIF लिखें और OK का बटन दबाएँ



फिर Range में उस area या cells को select करें जिनमे से आपको जोड़ना है, और Criteria में आपको >900 लिखना है (900 से अधिक की वैल्यू वाले cells को जोड़ने के लिए) और OK का बटन दबाना है



और आपका उत्तर आ जायेगा


इस formula में यहाँ Amit, Soni, Meeta और Reeta के amount को जोड़ा जो है 1000+1000+1000+2200= 5200



इस फंक्शन में कुछ समझने योग्य बातें:

=SUMIF( तो आपका formula या function है,

B4:B8 का मतलब है जहाँ से जहाँ तक जोड़ने की range है,

फिर कोमा का मतलब अगले condition पर जाने के लिए,

और “>900” का मतलब है की जहाँ भी 900 से अधिक लिखा है उसको जोड़ना है. “(डबल कोट) का इस्तेमाल किसी TEXT या लॉजिक को प्रयोग के लिए

ऐसे ही आप इस फंक्शन में कुछ बदलाव करके और भी अधिक कुछ कर सकते हैं
जैसे नीचे हमने कोमा के बाद 1000 लिखा है इसका मतलब है जहाँ भी 1000 लिखा है उसको जोड़ो



तो इस formula में 3 जगह 1000 लिखा है तो इसने उनको जोड़ा और हमको उत्तर दे दिया

No comments:

Post a Comment