Vlookup फंक्शन का इस्तेमाल कई डाटा सेल्स को भरने के लिए। Use of Vlookup function to fill the multiple data cells.

आज हम सीखेंगे की कैसे एक बार के Vlookup फंक्शन के इस्तेमाल से आप अपने डाटा सेल्स को भर सकते हैं जिस डाटा को भरने के लिए आपको कई Vlookup फंक्शन को इस्तेमाल करना पड़ता है जैसा की आपने पिछले ब्लॉग में पड़ा की कैसे Vlookup फंक्शन का इस्तेमाल करते हैं



अगर आप हर बार Vlookup फंक्शन को टाइप करके थक गये हैं तो यह ब्लॉग आपके किए बहुत उपयोगी है और आपको यदि और अधिक अच्छी तरह से Vlookup फंक्शन का इस्तेमाल करना है तो आप यह ब्लॉग पड़ें

कैसे Vlookup फंक्शन का इस्तेमाल करें

आपको उस सेल पर आना होगा जहाँ पर आपको सर्च की हुई वैल्यू को डालना/लिखना है उसके बाद इन्सर्ट फंक्शन पर क्लिक करना है (चित्र अनुसार), फिर सर्च फॉर आ फंक्षन में व्लूकूप टाइप करके ओक बटन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद निन्म कदम को फॉलो करना होगा


  • Lookup_value में उस सेल को सेलेक्ट करना होगा जिसे आपको ढूँढना है और कॉलम नाम से पहले $ का चिन्ह लगाना है



 

  • Table_array में उस डाटा सेल रेंज को सेलेक्ट करना होगा जहाँ से आपको डाटा ढूँढना है और कॉलम नाम और रो(Raw) नंबर से पहले $ का चिन्ह लगाना है।
 


  • Col_index_num में उस डाटा सेल कॉलम की संख्या/नंबर को डालना है जहाँ से आप डाटा वैल्यू को उठाना चाहते हैं उदाहरण के लिए (चित्र में) आप Product name से Supplier को सर्च करना है तो 2 नंबर को डालें, ऐसे ही यदि Product name से Pricce for 100-500 Pcs को सर्च करना है तो 3 नंबर को डालें, (चित्र अनुसार)
  • Range_lookup में आपको शून्य (0) लिख कर Ok बटन पर क्लिक करना है



इस इस तरह से आपको ढूंढे गये सेल में वो वैल्यू मिल जाएगी जिसे आप ढूंढ रहे थे और बस आपको उस सेल को Copy और Paste करना है जिस पर अपने Vlookup फंक्शन लगाया है अब आपको अपने मल्टीपल Vlookup फंक्शन का इस्तेमाल करना भी आ गया है

No comments:

Post a Comment