JEE MAIN करेक्शन साइट खुली

JEE MAIN के फॉर्म में करेक्शन के लिए साइट 14 अप्रैल तक खुल गयी है।



नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अप्रैल माह में होने वाले JEE Main के फॉर्म में सुधार के लिए दूसरी बार साइट को खोल दिया है। स्टूडेंट किसी भी सुधार के लिए NTA की ऑफिसियल साइट ntaneet.nic.in या jeemain.nic.in पर जा कर उसे सही कर सकते हैं। jee main के लिए 9 लाख छात्रों ने रेजिस्ट्रेशन कराया है। जारी नोटिस के मुताबिक इसकी परीक्षा मई 2020 के आखिरी हफ्ते में हो सकती है पर उस समय जैसे हालात होंगे उसी हिसाब से फैसला लिया जाएगा। दुनिया भर में और भारत में कोरोना को देखते हुए IIT में एडमिशन के लिए होने वाले JEE ADVANCE और मेडिकल कॉलेज के लिए होने वाले NEET यूजी की परीक्षा को भी फिलहाल टाल दिया गया है।

No comments:

Post a Comment