देश को एक साथ होकर कोरोना को हराना है

कोरोना से लड़ने के लिए हम सबको कुछ बातों का बहुत ही ध्यान पूर्वक पालन करना होगा:
1: कोरोना की चैन को तोड़ना होगा
2: lockdown को सफल बनाना होगा

3: सोशल distancing का पूरी ईमानदारी से पालन करना होगा
4: घर से बाहर नही निकले
5: अपने अडोस पड़ोस में भी हमको नही जाना होगा
6: कोरोना से लड़ने के लिए हमको सतर्क रहना होगा
7: अगर आप कहीं से भी यात्रा करके अपने घर आये है तो अपने घर में 14 दिनों तक अलग ही रहें
8: चाहे अपने यात्रा अपने
देश में एक दूसरे शहर में आने जाने के लिए ही क्यों न किया हो
9: भारत सरकार ने 15 हजार करोड़ रु की सहायता राशि देश को आवंटित की है
10: अगर आप बाहर जाएंगे तो आप अपने घर वालों के लिए भी खतरा उत्पन्न कर रहे है
11: हम सबको ये करके दिखाना होगा और इस lockdown को सफल बनाना होगा।

No comments:

Post a Comment