चीन अपने यहां कोरोना को कैसे कंट्रोल कर रह है

चीन ने अपने वुहान शहर में कर्फ्यू में कुछ ढील दी है पर अभी भी वहाँ नार्मल जिंदगी नही शुरू है।



वहाँ की सरकार शहर में आने वाले हर व्यक्ति की जांच कर रही है, फ्लाइट में हर 2 घंटे में जांच की जा रही है और लोगों पासपोर्ट या अन्य डॉक्यूमेंट पर कुछ स्टीकर और क्यूआर कोड लगा रही है जब भी लोग किसी जगह जाते है जैसे मॉल या किसी शोरूम में तो उनका टेम्प्रेचर चेक किया जाता है और उसके बाद उनके क्यूआर कोड को स्कैन किया जाता है जिससे उनकी सेहत का एक डाटा इक्कठा हो रहा है। जिस भी व्यक्ति का टेम्प्रेचर ज्यादा होता है तो वहाँ के सरकारी एजेंट उसकी पूरी जांच करते हैं और उसे संदिग्ध होने पर उसे आइसोलेशन में रखते हैं। यहाँ तक कि अगर आप किसी अन्य देश से आये है तो आपको 14 दिनों तक घर या होटल में क्वारंटाइन रहना होता है और अधिकारी इसका पूरा ध्यान रखते हैं कि वो व्यक्ति कहीं बाहर न निकले, जब व्यक्ति बाहर कहीं जाता है तो उसके डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है कि ये व्यक्ति का क्वारंटाइन पीरियड खत्म हुआ है या नही। लोगों को 14 दिन से पहले आफिस में आने और बाहर जाने की इजाजत भी नही दी जाती है। लोगों से वहाँ ये नियम बहुत सख्ती से पालन करवाये जाते हैं और जो इन नियमों का पालन नही करते उन पर सख्त कार्यवाही की जाती है।
मॉल में लोगों को कॅश काउंटर में लाइन नही लगानी पड़ती वो लोग अपने मोबाइल पर ही वस्तु को स्कैन करके ऑनलाइन पेमेंट करते हैं जिससे कम से कम लोग भीड़ इक्कठा करें।

No comments:

Post a Comment