भारत ने अपने 277 देशवासियों को ईरान से निकला

भारत अपने देश के लोगों को दुनिया के देशों में फसने के बाद से निकलता रहा है।

अभी एयरलाइन्स का विमान 277 लोगों को ले कर भारत में आया है। ये लोग ईरान में फसे हुए थे और वहां lockdown होने से वहाँ मुसीबतों का सामना कर रहे थे। इन सभी को बुधवार को जोधपुर लाया गया और इनकी स्क्रीनिंग के बाद इनको  सेना के बनाये क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा।

No comments:

Post a Comment