मेरठ। उत्तराखंड राज्य के रूद्रपुर के रहने वाले बी.एफ.ए. (बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स) के स्टूडैंट मनोज कुमार मनोथिया ने इस बार फिर चौंकाने वाला कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने छोटी सी सूई पर पूरी की पूरी हनुमान चालीसा लिखकर सबको हैरत में डाल दिया।
हनुमान जयंती के मौके पर किया ये काम-
मशहूर कलाकार एमएफ हुसैन को अपना रोल मॉडल मानने वाले मनोज सूई पर हनुमान चालीसा को पैंसिल से लिखा है। उन्होंने यह कारनामा हनुमान जयंती के मौके पर किया है।
राष्ट्रपति कर चुके हैं सम्मानित-
सूई पर हनुमान चालीसा लिखने से पहले भी मनोज ऎसा कारनामा कर चुके हैं जिसके चले उन्हें पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सम्मानित कर चुके हैं। उन्होंने चावल के दाने पर ताजमहल का रेप्लिका बनाया था जिसके लिए राष्ट्रपति ने उन्हें सममनित किया था।
गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने की चाहत-
सूई पर हनुमान चालीसा लिखने और चावल के दाने पर ताजमहल उकरने वाले मनोज चाहते हैं उनका यह काम गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो।
No comments:
Post a Comment