फेंगशुई उपयोगी है विधार्थियों के लिए. Fengshui is best for Students.


'फेंगशुई का उपयोग आज कल बहुत तेज़ी से बढ़ गया है ख़ासकर लोग इनको अपनी समस्यायों के समाधान के लिए ज़्यादा प्रयोग करते हैं, 'फेंगशुई का प्रयोग हम एकाग्रता बढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं, कैसे?

  •     अपनी स्टडी रूम में हारे पर्दों का प्रयोग करें।
  •     स्टडी रूम या घर में कहीं लड़ाई या टूटे खिलौने हैं तो उन्हे तुरंत हटा दें क्योंकि इनसे उत्पन्‍न नकारात्मक ऊर्जा नाक, कान, गला व आँख के इंफेक्शन का कारण होती है।
  •     स्टडी रूम व घर में कहीं भी अगर बंद घड़ियाँ नहीं होनी चाहिए, क्योंकि ये नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करती हैं और अगर किसी कारण से आप इन्हे फेकना या बेचना नहीं चाह रहे हैं तो इन्हे ठीक करा लें।
  •     सकारात्मक ऊर्जा एवम् पढ़ाई में एकाग्रता के लिए पढ़ाई के कमरे के दक्षिण-पूर्व कोने में मनी प्लांट लगाए तथा उत्तर-पूर्व दिशा में फिश एक़्वेरियम रखें।
  •     विधार्थी अपनी स्टडी टेबल पर ईशान कोण में ग्लास हैंडीक्राफ्ट की मूर्ति रखें, इससे शिक्षा ओ ज्ञान में ब्रध्दि होती है व अपेक्षित परिणाम मिलते है. उनके मित्र भी सक्रिय होकर उनकी मदद करते हैं।
  •     विधार्थी अपनी पूर्व की दीवार साफ-सुथरी रखें. हरा बल्ब, हरा पोधा, हरा पिरामिड पूर्व में रखें. बैम्बू प्लांट भी रख सकते हैं।

No comments:

Post a Comment